Ticker

6/recent/ticker-posts

चीता प्रोजेक्ट क्या है? What Is Cheetah Project?


Cheetah+project+modi

चीत्ता प्रोजेक्ट क्या है? Cheetah Project


देश में चीता का अस्तित्व 70 साल पहले खत्म हो चुका है। ऐसे में केंद्र सरकार भारत में चीतों को लाए जाने के लिए प्रयासरत है। उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर नामीबिया से आठ चीते श्योपुर एमपी लाए जाएंगे।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जन्मदिन इसी महीने की 17 तारीख को है। 17 सितंबर 1950 को जन्मे पीएम मोदी इस साल 72 वर्ष की आयु के हो जाएंगे। देश के विकास के लिए दूरदृष्टि रखने वाले पीएम मोदी (PM Modi) अपने इस जन्मदिन पर देश को एक और तोहफा देने वाले हैं। संभावना है कि वे मध्य प्रदेश के कुनो पालपुर पार्क (Kuno Wildlife Sanctuary) में चीता परियोजना का शुभारंभ कर सकते हैं। इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने भी पूरी तैयारी की हुई है।

चीता परियोजना का सही अर्थ इसके नाम में ही छिपा है। यह परियोजना धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाले जीव चीता के संरक्षण के लिए ही लाई गई है। दुर्भाग्य है कि देश में चीता का अस्तित्व 70 साल पहले ही खत्म हो चुका है। ऐसे में केंद्र सरकार भारत में चीतों को लाए जाने के लिए प्रयासरत है। उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर नामीबिया से आठ चीते श्योपुर, एमपी लाए जाएंगे।

नामीबिया (Namibia) में भी इन चीतों को अलग रखा गया है और भारत आने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि ऐसी उम्मीद थी कि पिछले महीने ही ये चीते भारत लाए जाएंगे, लेकिन ऐसा न हो सका। इन चीतों को प्रधानमंत्री पार्क के विशेष बाड़े में छोड़ा जाएगा। इसे लेकर पार्क में पांच और कराहल में चार हैलीपेड तैयार किए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. sarkariresult.co.com
    https://sarkariresult.co.com
    Sarkari Result, Sarkari Results | Latest Online Form | SarkariResult ...

    जवाब देंहटाएं
  2. sarkariresult.com.co
    https://sarkariresult.com.co
    Sarkari Result, Sarkari Results : latest online form | SarkariResult ...

    जवाब देंहटाएं